हापुड़, फरवरी 21 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लुहारान निवासी महिला के साथ पति ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने कोतवाली में पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला लुहारान निवासी मोनिका ने बताया कि मोहल्ला छीपीवाड़ा निवासी नीरज शर्मा के साथ वर्ष 2010 में विवाह हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद पति नीरज शर्मा अभद्र व्यवहार कर मारपीट करते थे। 18 मई 2024 को पति ने अपनी मां और भाई के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिसके बाद पीड़िता अपने घर आ गई थी। परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक फैक्ट्री में नौकरी कर रही है। बुधवार की शाम को नौकरी से वापस आते समय पति नीरज ने रेलवे रोड पर रोक लिया और गाली गलौज करने लगा था। गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया...