मुरादाबाद, जुलाई 5 -- मझोला थाना क्षेत्र में कटघर निवासी एक महिला और उसके बेटे से लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया। आरोपी ने उससे लोन दिलाने के लिए कागजात लिए और लोन कराके छह लाख रुपये खुद हड़प लिये। पीड़िता की शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर निवासी रेखा पत्नी स्वर्गीय राजीव ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रही है। मकान भी जर्जर होकर गिरने की हालत में था। इसके चलते उसने एक साल पहले कचहरी के पास स्थित अर्बन बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन वहां अधिकारियों ने लोन देने से मना कर दिया। पीड़िता रेखा के अनुसार बैंक परिसर में मौजूद एक गार्ड ने उसे एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इससे बात कर लो यह लोन करा देगा। उसने उस न...