बरेली, जुलाई 2 -- बरेली। बीडीए कॉलोनी मथुरापुर की रहने वाली माला देवी के मुताबिक, उसके नाम पर बैंक से किसी ने पर्सनल लोन ले लिया। ऐसा लगता है कि आरोपी ने लोन की कई ईएमआई भी जमा की। उसके बाद उसने फाइनेंस कंपनी से लिखापढ़ी में सेटलमेंट कर लिया। जब माला देवी ने जरूरत पड़ने पर लोन के लिए प्रयास किया तो पता चला कि उनका सिविल स्कोर खराब है। पर्सनल लोन की ईएमआई पूरी जमा न करने की वजह से उनका सिविल स्कोर खराब हो गया है और लोन मिलने में परेशानी हो रही है। माला देवी ने अधिकारियों से इस बाबत शिकायत की। उनके प्रार्थना पत्र पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ सीबीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...