रुडकी, नवम्बर 21 -- सड़क हादसे में बाइक सवार विवाहिता के घायल होने के मामले में पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना कलियर क्षेत्र के हबीबपुर नवादा निवासी अमर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 10 नवंबर को उसका पुत्र अपनी पत्नी को साथ लेकर घर से बाइक पर भोपा स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। शाम को लगभग 4:00 बजे वह मंगलौर में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें उसकी पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...