बांदा, मई 6 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में महिला को लालच देकर जेवरात उतरवा ले जानेवाले दो टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक झांसी और दूसरा जनपद आगरा का रहनेवाला है। दोनों के पास से एक-एक तमंचा भी मिला है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए हैं। कस्बा निवासी शांति देवी को एक मई को बदौसा बस स्टैंड के पास दो युवक मिले। बोले, चोरी के दो लाख रुपये पास में हैं। अधिक रुपये होने से चेकिंग में पकड़े जाने का डर है। झांसे में लेकर बोले, रुपये ले लो और पहने जेवर दे दो। दोनों टप्पेबाजों के झांसे में आई शांति देवी ने अपने जेवर उतारकर दे दिया थे। बदले में आरोपितों ने उन्हें रूमाल में लिपटी कागज की गड्डी थमा दी थी। उसमें सबसे ऊपर और नीचे पांच-पांच सौ रुपये के एक-एक नोट थे। टप्पेबाजी की शिकार हुई शांति ने अतर...