हापुड़, नवम्बर 19 -- पिलखुवा । कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद निवासी एक महिला द्वारा दहेज प्रताड़ना से तंग जहरीला पदार्थ थाने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, गौतमबुद्धनगर के घोड़ा बछैड़ी की पूनम की शादी करीब बारह साल पहले गालंद के भूपेंद्र से हुई थी। विवाह के बाद से ही दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर पति व उसके परिवार द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी। हाल में हुए विवाद के बाद वह रात में कोतवाली पहुंची, जहां कार्रवाई न होने से निराश होकर अगले दिन कोतवाली के गेट पर उसने जहर खा लिया। इसके बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पति भूपेंद्र को पुलिस ने गालंद अंडरपास के पास से...