बक्सर, अप्रैल 28 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पी पी रोड में उचक्के एक महिला का बैग लेकर भाग निकले। बैग में सोने के गहने और एक हजार रुपया नकद था। पीड़िता ने इस संबंध में टाउन थाना में दो अज्ञात उचक्कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के खलासी मुहल्ला निवासी जगदीश राम की पत्नी कंचन देवी के अनुसार चार दिनों पहले वे जहाज घाट से अपने घर जा रही थी। रास्ते में दो अजनबी लोगों ने उनका पीछा शुरु किया। जब महिला पी पी रोड स्थित एक्सिस बैंक के पास पहुंची तो दोनों ने अचानक उसके चेहरे के सामने गमछा झाड़ दिया और उसका सिर चकराने लगा। इसी बीच उसकी बाजू में लटक रहा बैग लेकर दोनों भाग निकले। महिला के मुताबिक बैग में मंगलसूत्र, सोने की बाली और एक हजार रुपया नकद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...