लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई के आर्थोपेडिक डॉक्टरों ने अत्याधुनिक संयुक्त घुटने का ऑपरेशन करके पीड़ित महिला मरीज (46) को बिना घुटना प्रत्यारोपण के ठीक करने में सफलता पाई है। पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के एडिशनल प्रो. डॉ. अमित कुमार के मुताबिक महिला मरीज आस्टियो आर्थराइटिस की समस्या से पीड़ित थी। साथ ही उसके पैर भी मुड़े हुए थे। इस वजह से घुटने में असहनीय दर्द और चलने में बहुत समस्या थी। बिहार के सीवान की महिला ने कई डॉक्टरों को दिखाया। लाभ न मिलने पर परिवारीजन महिला को लेकर दो माह पहले पीजीआई के आर्थोपेडिक विभाग लेकर पहुंचे। एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अमित कुमार व उनकी टीम ने महिला को देखा। उसकी जांचें आदि कराईं, फिर ऑपरेशन के लिए मरीज व तीमारदारों को राजी किया। रजामंदी के बाद ऑपरेशन किया गया। आर्थोस्कोप...