मोतिहारी, जुलाई 17 -- हरसद्धि। थाना क्षेत्र के मानिकपुर चौक पर पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला शराब कारोबारी को पकड़ा। महिला के पास से 50 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई। शराब को पाउच और 2 लीटर के कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों में भरकर रखा गया था। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने बताया कि 45 वर्षीय माला देवी, पति मुन्ना साह शराब का अवैध कारोबार में शामिल है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। मौके से शराब बनाने के उपकरण भी मिले। इसी दौरान दो शराब पीने वालों को भी पकड़ा गया। इनमें एक पानापुर निवासी बालेश्वर दास, पिता भुटेली दास और दूसरा हीरालाल ठाकुर, पिता स्वर्गीय सुखराज ठाकुर शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...