मैनपुरी, अप्रैल 3 -- थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने विभिन्न घटनाओं से जुड़े आभूषण, दो तमंचे, कारतूस बरामद किए गए। थाने लाकर पूछताछ की गई और मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया। आरोपियों से घटना में प्रयोग किए जाने वाली एक पल्सर बाइक भी बरामद की गई है। थाना प्रभारी अनुज चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि औंछा जसराना रोड पर स्थित बैंक के पास संदिग्ध बाइक सवार खड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपने नाम सनी उर्फ अर्जुन पुत्र शेर सिंह, राजन पुत्र रामजीलाल तथा सनोज पुत्र महेशचंद्र कठेरिया सभी निवासीगण टंकी मोहल्ला औंछा बताए। पूछताछ में आरोपियों ने जानकारी दी कि 28 मार्च को सभी ने शराब पी और रुपये की जरूरत पूरी करन...