शामली, जुलाई 14 -- बंद मकान का ताला तोड़कर जेवर सहित कीमती सामान की चोरी करने के मामले में घटना का खुलासा करते हुए दो बाल अपचारी को विरासत में लिया है। पुलिस ने महिला के घर से चोरी हुआ सामान में जब रात भी बरामद कर लिए हैं। थाना क्षेत्र के मोहल्ला रायजादगान निवासी महिला पत्नी फिरोज ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि जरूरी कार्य से रिश्तेदारी में गई थी। जबकि मकान पर ताला लगा हुआ था। शनिवार की सुबह पड़ोस के लोगों ने जानकारी देते बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही पीड़िता महिला व परिवार के अन्य लोगों अपने घर पर पहुंच गए। घर के भीतर जाकर देखा कि अज्ञात चोरों ने मकान के भीतर अलमारी सहित सन्दूक को खगालते हुए मकान के भीतर से चोरों ने एक एलईडी टीवी, चांदी जेवरात दो आर्टीफिशियल सैट गले व कान के, एक प्रेस, एक माईक लाऊडस्पीकर, एक डीसी चार...