पीलीभीत, जून 7 -- बीसलपुर। घर में घुसकर युवक ने विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह अपने देवर व देवरानी के साथ घर में थी। आरोप है कि तभी गांव का युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। शोर शराबा होने पर उसका देवर बचाने आया। तभी आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। जब वह शिकायत करने गई तो परिवार के अन्य सदस्य भी उसके साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नरेश चंद्र, प्रदीप कुमार ,सुशील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...