रामपुर, नवम्बर 10 -- नगर के मोहल्ला चाऊपुरा निवासी एक महिला ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारपीट करने, पथराव करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला चाऊपुरा निवासी सलमा ने चौकी पुलिस में दी गई तहरीर में बताया कि वह रविवार को अपने घर पर मौजूद थी। अचानक घर पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। जब उसने बाहर आकर देखा तो कुछ बच्चे घर में पत्थर फेंक रहे थे। इस पर उसने बच्चों के पिता से शिकायत की। आरोप है कि शिकायत करने पर पड़ोसियों ने गुस्से में आकर महिला के घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने किसी तरह खुद को बचाकर बाहर भागकर जान बचाई। पीड़िता ने बताया कि घटना के समय घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। प...