सिद्धार्थ, अगस्त 5 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ थाना के शोहरतगढ़ कस्बा में बन रही नगर पंचायत द्वारा बनाई जा रही डिजीटल लाइब्रेरी में सोमवार को जमीन खोद कर दफनाई गई एक महिला का सड़ा गला शव मिला था। मौके पर एक भी मजदूर न होने से उसका पूरा पता पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। पुलिस का प्रयास आखिरकार रंग लाया और मृतका के घर का पता मिल गया। वह बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के गोनहा थाना के हरकटवा गांव की रहने वाली थी। कातिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। फिलहाल शक की सूई उसके पति की ओर ही घूम रही है। सोमवार को निर्माणाधीन डिजीटल लाइब्रेरी से अचानक तेज बदबू उठने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एक स्थान की मिट्टी खोदी गई तो महिला का शव बरामद हुआ था जो सड़ रहा था। मौके पर एक भी मजदूर चाहे बिहार से आने वाले रहे हों या फिर स्था...