रामपुर, अप्रैल 28 -- मिलक मजबूता निवासी गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गगनदीप कौर बिलासपुर रोड स्थित गीतू मेकओवर ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी। तीन मार्च को अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए ब्यूटी पार्लर जा रहा था। रास्ते में मोहम्मदपुर जदीद निवासी सिया भारद्वाज ने पटेल नगर मोड़ के सामने उसे रोककर गगनदीप कौर से बात करने लगी। गगनदीप ने उससे कहा कि हमें बाजार जाना है आप घर चले जाओ। मैं ब्यूटी पार्लर चली जाऊंगी। यह कहकर दोनों मार्केट की तरफ चली गई। शाम ब्यूटी पार्लर से फोन आया कि गगनदीप कौर और सिया भारद्वाज ब्यूटी पार्लर नहीं आई है। कोतवाली में तहरीर दी। पत्नी आठ वर्षीय पुत्री को घर पर छोड़कर चली गई है। न्यायालय के आदेश पर ब्यूटी पार्लर का कोर्स चलाने वाली संचालिका और युवती के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली ...