रिषिकेष, मई 10 -- यात्रा बस अड्डे से एक महिला का नकदी और गहनों से भरा बैग चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों से पुलिस ने चोरी गहने भी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों से 1,100 रुपये भी मिले हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सिद्धेश्वरी उर्फ शिवानी रावत निवासी कम्युनिटी हॉल, वैशाली, दिल्ली ने तहरीर दी। बताया कि उनकी माता मधु रावत श्यामपुर में एक शादी समारोह में पहुंची थी। दिल्ली लौटने के लिए वह ऋषिकेश में यात्रा बस अड्डे पर पहुंची। यहां अज्ञात ने उनका बैग चोरी कर लिया है, जिसमें सोने के गहने और नकदी थी। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने घटना में शामिल अज्ञात की पहचान को प्रयास तेज किए। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि शनिवार को दून-ऋषिकेश मार्ग स्थित जंगलात बैरियर से दो संद...