गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता में एक ई-रिक्शा में बैठी एक महिला का एक युवती समेत छह टप्पेबाज महिलाओं ने गले से चेन चुरा लिया। बेतियाहाता स्थित आवास विकास की रहने वाली पीड़िता पुष्पा मिश्रा पत्नी गोपाल मिश्रा ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 20 मई को एक वैवाहिक कार्यक्रम से सम्मिलित होकर रेलवे बस स्टेशन से बेतियाहाता स्थित अपने आवास के लिये निकली थी। इसी दौरान बेतियाहाता चौराहे से पांच औरतें और एक युवती ई-रिक्शा में बैठी। थोड़ी देर बाद एक महिला ने जोर से पैर को कुचल दिया और बगल में बैठी महिला ने उनकी चुन्नी को कस कर खींचा। इससे उनका गला फंस गया। इसी दौरान बगल में बैठी दूसरी महि...