गाज़ियाबाद, जुलाई 6 -- मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांधी मार्केट के सामने रविवार सुबह दस बजे श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने आई महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी गई है। नगर की सत्यनगर कॉलोनी निवाासी अधिवक्ता राघव गर्ग ने बताया कि मेरी मां सुमन देवी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने गई थी। दिल्ली मेरठ मार्ग पर रविवार सुबह दस बजे जब वह यात्रा में रथ का रस्सा पकड़ रही थी तो इसी बीच बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपटकर ले गए। जानकारी होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाश की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...