बलिया, मार्च 5 -- बलिया, संवाददाता। जनपद में महिलाओं से गहनों की छिनैती की घटनाएं एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। पिछले कुछ दिनों में शहर कोतवाली समेत अन्य थानों में ऐसी घटनाएं सामने आयी हैं। ताजा मामला बांसडीहरोड थाना क्षेत्र का है। शीतल दवनी निवासी महिला के गले से सोने की चेन नोंचने के मामले में पुलिस ने पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। शीतल दवनी की प्रमिला अपने पति कालिका गुप्ता के साथ ई-रिक्शा से बलिया से घर जा रही थी। बलिया-बांसडीह मार्ग पर टकरसन गांव के पास पीछे से मुंह ढंककर पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने का चेन नोच लिया और फरार हो गये। एसओ अजय पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उधर, इससे पहले महाशिवरात्रि के दिन शहर से सटे जीराबस्ती (सत्यम नगर) में मंदिर जा रही महिला के गले से कि...