अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर नगर के गल्ला मंडी क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन झपट कर उचक्का फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह पास ही के एक तालाब में कूदकर छिप गया। इस बीच छीनी गई चेन रास्ते में गिरी हुई बरामद हुई। बताया गया कि उचक्का खुद को घिरता देख चेन फेंक कर फरार हो गया। काफी तलाश के बाद लोगों ने उसकी पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। जलालपुर नगर स्थित गल्ला मंडी में अनिल गुप्त की किराना दुकान है। सोमवार को उनकी मां दुकान के सामने बैठी हुई थीं, तभी अचानक एक उचक्का वहां पहुंचा और उनके गले से सोने की चेन झपट कर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े। भागते हुए उचक्के ने पीछा करने वालों से बचने के लिए चेन को रास्ते में फेंक...