मऊ, सितम्बर 11 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा लखनी मुबारकपुर गांव में विगत एक सितम्बर को बरामदे में सोई एक महिला के गले से सोने की चेन खींचकर एक व्यक्ति भाग निकला था। पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मझवारा क्षेत्र के लखनी मुबारकपुर गांव निवासी मनोरमा देवी पत्नी स्व.रामचयन अपने घर पर अकेले ही रहती हैं। विगत एक सितंबर की रात्रि में घर के बरामदे में सो रही थी। तभी गांव निवासी मुलायम उसके गले से सोने का चेन खींचकर लेकर भाग गया। पीड़ित महिला मनोरमा देवी ने उसके परिजनों से इस बात की शिकायत की। इसके बाद भी सोने की चेन वापस नहीं मिलने के बाद आरोपी के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...