पटना, जुलाई 22 -- महिला के गले से बदमाशों ने मंगलसूत्र झपट ली और भाग निकले। घटना कदमकुआं थानांतर्गत बहादुरपुर पुल के नीचे हुई। मंगलसूत्र की कीमत करीब 60 हजार रुपये है। इस बाबत वैशाली जिले की रहने वाली पीड़िता उषा देवी ने कदमकुआं थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। वह कदमकुआं के राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 में रहती हैं। महिला किसी काम से बाहर गई थीं। राजेंद्र नगर बहादुरपुर पुल के नीचे से वापस घर लौट रही थीं। इतने में एक बदमाश आया और उनके गले से मंगलसूत्र झपटकर राजेंद्र नगर स्टेशन की ओर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...