झांसी, फरवरी 15 -- झांसी,संवाददाता । वीरांगना नगर में मंदिर जा रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की जंजीर लूट ली। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर बाइक सवार दो बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। नवाबाद थाना क्षेत्र के वीरांगना नगर बी-ब्लॉक निवासी सतीश कुमार गुप्ता की पत्नी अंजना गुप्ता 14 फरवरी को दोपहर करीब पौन एक बजे डी ब्लॉक में स्थित मंदिर जा रही थी। अंजना मंदिर के पास पहुंची थी, तभी सामने से आए बाइक सवार दो ब दमाशों ने झपट्टा मारकर गले से 12 ग्राम बजनी सोने की जंजीर लूटकर वीरांगना नगर की तरफ भाग गए। जंजीर लुटते ही अंजना ने शोर मचा दिया, जिससे आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। इसकी शिकाययत अंजना ने तत्काल डायल 112 पर दी। पुलिस ने सतीश कुमार गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...