जमशेदपुर, मई 18 -- एमजीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग में गुरुवार को एक 21 वर्षीय महिला के गले में फंसी जिंदा मछली को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई। महिला को सरायकेला-खरसांवा के रूगादिसाई, तबलापुर से अत्यंत गंभीर अवस्था में लाया गया था। अस्पताल पहुंचने पर वह तड़प रही थी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। ईएनटी विभाग के डॉक्टरों ने सक्रियता दिखाते हुए ऑपरेशन थिएटर को तैयार किया और फोरसेप्स की सहायता से महिला के गले में फंसी मछली को सफलतापूर्वक निकाल लिया। पूरा कार्य सहायक प्राध्यापक डॉ. रोहित झा के नेतृत्व में हुआ। डॉ. रोहित ने बताया कि महिला मछली पकड़ रही थी और इसी दौरान एक मछली उसने मुंह में डाल ली, जो सरक कर गले में अटक गई। करीब डेढ़ घंटे बाद उसे अस्पताल लाया गया। महिला को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मछली थोड़ी सी बाहर दि...