देवरिया, जून 6 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक सिपाही ने महिला के खोए बैग को आधे घंटे में बरामद कर सौंप दिया। बैग में जेवर, नकदी व कपड़े रखे थे। महिला ने सिपाही के प्रति आभार व्यक्त किया। रुद्रपुर कोतवाली के गहिला दुधैला निवासी अनीता पत्नी नन्हेंलाल गुरुवार शाम किसी काम से गौरीबाजार गई थी। वाहन से उतरते समय अपना बैग भूल गई थी। बैग में जेवर, नकदी व कपड़ा रखा था। इधर उधर खोजने पर बैग नही मिला तो महिला परेशान हो गई। रामपुर चौराहे के पिकेट पर तैनात सिपाही ऋषिकेश ओझा को बताईं। सिपाही ने काफी मशक्कत के बाद आधे घंटे के भीतर जेवर, नकदी व कपड़े समेत बैग को खोज निकाला और महिला को सौंप दिया। सिपाही के इस सराहनीय कार्य के लिए महिला व आम लोगों ने सराहना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...