गिरडीह, दिसम्बर 29 -- गांडेय, प्रतिनिधि। अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की एक महिला का पैसा घर आने के क्रम में बाजार में गिर गया था। सोमवार को पुलिस ने महिला के पैसे को खोजकर महिला को वापस कर दिया। अहिल्यापुर पुलिस के इस कार्य से महिला के चेहरे में मुस्कान वापस आ गई जबकि क्षेत्र में पुलिस के कार्य की प्रशंसा की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में ईमानदारी और आम जनता के सुरक्षा का भरोसा दिया। क्या है मामला बता दें कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की सीमा कुदर गांव निवासी शिवलाल टुडू की पत्नी बाहमुनि हांसदा बीते 23 दिसंबर को पैसा की निकासी के लिए बैंक आफ इंडिया शाखा अहिल्यापुर गई थी। वह बैंक से 20 हजार रुपये की निकासी करने के बाद वापस घर चली गई। घर जाने के क्रम में महिला का पैसा अहिल्यापुर हटिया बाजार के पास गिर गया। महिला और उसके परिजन आस -पास में पैसे की ...