देवघर, सितम्बर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी गांव निवासी 55 वर्षीय सोमा देवी के बैंक खाते से 38 हजार 304 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। महिला को इसकी जानकारी उस समय हुई जब वह अपने निजी कार्य के लिए बैंक से पैसे निकालने गई थी। बैंक में वाउचर भरकर जब कैशियर को दिया, तो बताया गया कि उनके खाते में पैसे शेष नहीं हैं। यह सुनकर महिला स्तब्ध रह गई। तत्काल बैंक कर्मियों से पूरे मामले की जानकारी लेकर पुत्र को बुलाया। पुत्र के बैंक पहुंचने पर खाता विवरण खंगाला गया, जिसमें यह खुलासा हुआ कि 5 जुलाई 2025 के बाद से उनके खाते से कई बार में कुल 38,304 रुपए निकाले जा चुके हैं, जबकि महिला ने खुद किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं किया था। घटना की जानकारी मिलते ही महिला और उनके पुत्र ने तत्काल साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खि...