सिद्धार्थ, फरवरी 13 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सहिजवार गांव निवासी महिला के खाते से साइबर ठगों ने एक सप्ताह में 3.60 लाख रुपये उड़ा लिए। महिला को जानकारी होने पर उसके बेटे ने त्रिलोकपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। त्रिलोकपुर पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच में जुट गई है। महिला के बेटे दयाशंकर ने बुधवार को त्रिलोकपुर पुलिस को दिए अपने तहरीर में बताया है कि मेरी माता इंद्रावती पत्नी संजय का खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भनवापुर में है। उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से 16 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक 3.60 लाख रुपये का ट्रांजक्शन कर लिया गया। दयाशंकर ने बताया कि मेरी माता पढ़ी लिखी नहीं हैं और न ही वह फोन चलाती हैं। मंगलवार को जब पैसा निकालने के लिए माता जी को भनवापुर बैंक लेकर गया तो जानकारी मि...