मेरठ, सितम्बर 16 -- ऑनलाइन शॉपिंग का झांसा देकर एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 45427 रुपये निकाल लिए। महिला को न सामान मिला और न ही रुपया वापस आया। महिला ने सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वेस्ट एंड रोड स्थित ऑफिसर कॉलोनी निवासी रीमा सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को उसके पास व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें ऑनलाइन शॉपिंग में भारी छूट व फायदे का झांसा दिया। उसने कुछ सामान ऑर्डर किया। साइबर ठगों के झांसे में आकर एक लिंक को क्लिक कर दिया। इसके बाद उसके खाते से 45427 रुपये निकल गए। उधर, सदर बाजार थाना प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...