गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- मुरादनगर। नगर की मेन रोड निवासी महिला के खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेन रोड निवासी अनुराधा गर्ग ने बताया कि 30 जुलाई को उसके मोबाइल पर ओटीपी के मैसेज आए, जिन्हें नजरअंदाज कर दिया। थोड़ी देर में मोबाइल पर खाते से 80 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। इसकी सूचना पुलिस व बैंक अधिकारियों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...