मऊ, जुलाई 23 -- रानीपुर। थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार की सुबह एक महिला के खाते से समूह चलाने वाले संस्था का सदस्य बताने वाले युवक ने दस हजार रुपये की ठगी की। इस घटना की जानकारी होने पर महिला अवाक रह गई। उसने तुरंत थाने में पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासिनी सुनीता देवी पत्नी पप्पू ने थाने में तहरीर दी। बताया सोमवार कीसुबह मेरे गांव में अपने को समूह चलाने वाले संस्था का सदस्य बताने वाला एक युवक आया। उसने अपना नाम आलोक सिंह बताया और कहा मैं समूह का सदस्य हूं। मेरा शाखा दुल्लहपुर गाजीपुर में है। उसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति के यहां बुलाया गया। जब सुनीता वहां पहुंची और समूह का सदस्य बताने वाले युवक ने बैंक पासबुक का खाता चेक किया और उससे अंगूठा लगवाया और चला गया...