अयोध्या, जून 19 -- जाना बाजार, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक महिला के बैंक खाते से एक लाख 54 हजार रूपये साफ कर दिए। महिला ने इसकी जानकारी होने पर हैदरगंज पुलिस में शिकायत की। थाना हैदरगंज क्षेत्र की पीड़ित महिला शोभावती पत्नी सुरेंद्र कुमार गरौली ग्राम पंचायत की निवासिनी है थाने पर दिए गए अपने शिकायती पत्र मे लिखा है कि उसका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा हैदरगंज में संचालित है। फ्रॉड करके साइबर अपराधियों ने 11 और 14 जून को बैंक खाते से पैसा निकाल लिया, जिसे डीबीएस बैंक चंडीगढ़ व अन्य स्थानो पर फीड करके निकाल लिया। 16 जून को इसकी जानकारी होने पर हैदरगंज बैंक में जाकर बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित महिला ने जमा धन निकल जाने की शिकायत लिखित रूप से हैदरगंज थाने पर की। इस संबंध में थाना अध्यक्ष हैदरगंज विवेक राय ने बत...