पीलीभीत, नवम्बर 4 -- बीसलपुर, संवाददाता। छह दिन पूर्व शहर में महिला के कुंडल लूटने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी राजाराम की बहन बरेली जनपद के थाना गुलरिया क्षेत्र के ग्राम अमीन नगर निवासी नंदरानी बीमार होने पर इलाज कराने बीते गुरुवार को बीसलपुर आई थीं। अपनी ननद तारावती के साथ नगर के एक चिकित्सक की क्लीनिक पर दवा लेकर वह घर लौट रही थीं। वह मोहल्ले के वृद्ध आश्रम के पास गली से जा रहीं थीं तभी पीछे से एक उचक्के ने उनका पीछा कर उनके दोनों कान के कुंडल नोच लिए और भाग गया। दोनों महिलाओं ने उसे पकड़ने के लिए शोर मचाया तब तक युवक फरार हो गया। वहीं मंगलवार को बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने भोगापुर चुंगी के पास के रहने वाले फहीम नाम के व्यक्ति को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्...