अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के मीरीमल प्याऊ के पास चार दिन पहले महिला से हुई कंुडल लूट में दो लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों के पास से लूटा गया कुंडल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। बता दें कि पत्थर बाजार निवासी कमलेश पत्नी रमेश सोमवार की सुबह घर से कंपनीबाग की ओर टहलने गई थीं। वापस लौटते समय मीरीमल प्याऊ के पास पहंुचते ही बाइक सवार दो युवक कान से कुंडल झपट कर फरार हो गए थे। फुटेज के आधार पर बुधवार की रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों से लूटा गया कुंडल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जाहिद खान पुत्र दिलदार निवासी हमदर्द नगर के रूप में दी है। दूसरे उसके साथी बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया है। गुरुवार को जाहिद को अदालत में पेश किया,...