धनबाद, जून 4 -- धनबाद। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बड़ा चिकित्सीय उपलब्धी हासिल की है। अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉ. अली जैद अनवर के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने एक महिला की किडनी से दो किलोग्राम वजन का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकालकर उसे नया जीवन दिया है। बताया जा रहा है कि किसी महिला की किडनी से निकाला गया यह झारखंड का अबतक का सबसे बड़ा ट्यूमर है। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और जांच के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉ. अली जैद अनवर ने बताया कि महिला अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी शिकायत को लेकर आई थी। शुरुआती जांच और स्कैनिंग में पता चला कि उसकी किडनी में एक बड़ा ट्यूमर है, जिसका आकार और वजन असामान्य रूप से अधिक है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की अनुमति से 21 मई को ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। सर्जरी अधीक्षक डॉ. डीके ग...