संभल, सितम्बर 14 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के कस्बा नरौली के निकट दो सप्ताह पूर्व चलती बाइक से महिला के कुंडल छीनने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के गांव भारतल मदापुर निवासी अमन पुत्र महावीर सिंह बीती 30 अगस्त को बाइक से बहन अनुराधा के साथ किसी काम से चन्दौसी जा रहा थे। जैसे ही वह बनियाठेर थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली से आगे निकला तभी पीछे से दो बाइक सवार लोग आ गए। उन्होंने बाइक पर पीछे बैठी बहन के कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल खींच कर फरार हो गए। भाई बहन ने शोर शराबा बना दिया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बाइक सवारों का पीछा किया, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। उसके बाद में पीड़ित भाई बहन शनिवार को थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धा...