रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- बरौर नदी में मिली महिला की लाश अनीता पत्नी श्याम सुंदर का निकली रुद्रपुर निवासी महिला राजमिस्त्री के पास करती थी मजदूरी महिला के जेवर हड़पने को वारदात को दिया गया अंजाम किच्छा, संवाददाता। लालपुर की बरौर नदी में बीते रविवार को मिली महिला के शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। शव 35 वर्षीय अनीता पत्नी श्याम सुंदर का निकला। बताया जा रहा है पुलिस महिला के हत्यारोपी के पास पहुंच चुकी है और शीघ्र घटना का खुलासा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को बरौर नदी में एक महिला की सड़ी हालत में लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि अनीता अपने बच्चों के साथ बिलासपुर सीमा के पास केवी ग्रीन कालोनी में किराये पर रहती थी। उसका पति श्याम सुंदर दिव्यांग है और पंजाब में काम करता है। अनीता मजदूरी करती थी। सूत्रों के अनुसार अनीता वर्तमान में राजमिस...