संवाददाता, अप्रैल 23 -- आगरा के फतेहाबाद के एक गांव में विवाहित प्रेमिका से मिलने गए उसके कथित प्रेमी को परिजनों ने संदूक से अर्धनग्न अवस्था में पकड़ा था। विवाहिता के जेठ की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ और चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। अब पता चला है कि जिस महिला के कमरे में संदूक से अर्धनग्न अवस्था में प्रेमी पकड़ा गया वो भी पीछे-पीछे थाने पहुंची थी। प्रेमी के थाने से छूटने की आस में वह द‍िन भर वहीं बैठी रही। बताया जा रहा है कि पति अब उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। मायकेवालों ने भी महिला से पल्‍ला झाड़ लिया है। महिला ने थाने के बराबर में बस स्टैंड में तख्त पर सोकर रात गुजारी। आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात एक युवक विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसकी जानकारी...