सिमडेगा, अगस्त 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कुरडेग थाना क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक आनंद तिर्की के घर में फांसी के फंदे पर मिली महिला के शव के मामले पर पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक आनंद तिर्की को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मृतक महिला मंरजनी तिग्गा की बेटी ज्योति तिग्गा ने थाना में आवेदन देकर आनंद तिर्की पर अपनी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। ज्योति के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक आनंद को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि शिक्षक के घर से पुलिस ने एक लेडिज पर्स भी बरामद किया है जिसपर एक कागज में लिखा हुआ पाया गया कि मेरे को मारने वाला आनंद है और कोई नही। एसपी ने बताया कि लेडिज पर्स के अलावे एक मोबाईल फोन, दो टुकडो में बटा दुपटटा, एक डायरी, पेन और एक...