रिषिकेष, सितम्बर 6 -- दूनमार्ग स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर महिला के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन बीच में ही डॉक्टरों ने छोड़ दिया। पेट में रसोली की जगह अन्य दिक्कत बताकर परिजनों को हायर सेंटर शिफ्ट करने के लिए कहा। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इलाज का पूरा खर्च उठाने की डिमांड की। विवाद बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद बामुश्किल आक्रोशित परिजनों को शांत किया गया। नरेंद्रनगर ब्लॉक के संसमण गांव निवासी विश्वनाथ कपसूड़ी 38 वर्षीय पत्नी को इलाज के लिए ऋषिकेश लेकर पहुंचे थे। करीब पांच दिन पहले उन्होंने पत्नी को दूनमार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकीय परीक्षण में उन्हें पत्नी के पेट में रसोली होने की जानका...