औरैया, जनवरी 16 -- बिधूना, संवाददाता। कस्बे के भरथना रोड स्थित द केयर हॉस्पिटल में एक महिला के उपचार में लापरवाही का आरोप परिजनों द्वारा लगाए जाने पर शुक्रवार को पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में करीब एक माह पहले हुए ऑपरेशन के बाद भी मरीज की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और लगातार दर्द बना हुआ है। जानकारी के अनुसार तहसील थाना क्षेत्र के ऐरवाकटरा निवासी रौली ने बीते दिसंबर माह में दे केयर अस्पताल में ऑपरेशन कराया था। परिजनों के अनुसार ऑपरेशन के बाद महिला को आराम नहीं मिला और लगभग एक माह तक दर्द बना रहा। मामले को लेकर शुक्रवार को रौली अपने परिजनों के साथ पुन: अस्पताल पहुंची और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। विवाद बढ़ने पर परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मि...