लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। दुबग्गा में एक महिला के इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर आर्थिक लाभ देकर यौन शोषण का दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पीड़िता ने विरोध किया तो दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। थाना क्षेत्र की एक महिला के मुताबिक उसके इंस्टाग्राम पर वाराणसी के मिर्जामुराद छतेरी मानापुर निवासी राजा व सैफुद्दीन जुड़े हैं। आरोप है कि दोनों 2 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक उसके इंस्टाग्राम पर अश्लील व अभद्र संदेश भेजकर रूपए के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में सजहर उर्फ कुन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ उ...