सीवान, मई 18 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली गांव में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट की गई है। इस मामले में पीड़ित महिला लालू यादव की पत्नी प्रभावती देवी के आवेदन पर शुक्रवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव के सात लोगों नवलेश कुमार यादव, शैलेश कुमार, हरिकिशोर यादव, शैलेन्द्र यादव, टुनटुन यादव, ललन यादव और सुदामा यादव को आरोपित किया है। सभी पर उसने पूर्व के विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...