लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने खीरी जिले के एक धार्मिक व्यक्ति पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अदालत में शिकायत दायर की है। पुलिस का कहना है कि महिला उनके पास कभी शिकायत लेकर नहीं आई। उधर, इस मामले को लेकर रविवार शाम मंदिर में पंचायत हुई। इसमें बाहर से आए लोगों ने आरोप सिद्ध होने तक उनके पद पर बने रहने पर सहमति जताई है। महिला की ओर से लगाई गई अर्जी में उसने यह घटना सात दिसंबर 2024 की बताई है। महिला का कहना है कि धार्मिक व्यक्ति ने उसे बहलाकर बुलाया और फिर कोई नशीला पदार्थ पिलाकर उसका यौन शोषण किया और वीडियो भी बना लिया। महिला ने अदालत में याचिका दायर की है। अदालत ने स्थानीय पुलिस से आख्या तलब की है। इसमें मामले की जानकारी पाकर रविवार शाम को पंचायत की गई। इसे लेकर यहां काफी हलचल रही और पंचायत के दौरान कई बार हंगामा ...