फिरोजाबाद, अगस्त 20 -- रास्ते से महिला के ट्राली बैग से आभूषण एवं नगदी से भरा छोटा बैग चोरी के मामले के फरार चल रहे दो आरोपियो को पुलिस ने मुस्तदाबाद रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विनीता पत्नी अनिल यादव निवासी झपारा थाना जसराना, हाल निवासी आदर्श नगर 10 जून को अपने घर से झपारा जसराना जा रही थी। उसके पास एक ट्रॉली बैग में सामान था। इस बैग में ही हैन्ड बैग से लाखों के आभूषण एवं रुपये थे, जिन्हें मार्ग में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए थे। उक्त मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो चार लोगों के नाम प्रकाश में आए। इनमें से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महिला के आभूषण व नगदी उड़ाने वाले आरोपी मुस्तफाबाद रोड पर कही जाने की फिराक में खडे हैं। सूचना प...