गिरडीह, मई 14 -- बेंगाबाद। फांसी पर लटकी महिला की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस सिलसिले में मृतका के पिता बहादुर महतो द्वारा थाना में एक आवेदन दिया गया है। उसके आधार पर थाना कांड संख्या 67/2025 के तहत आठ लोगों को नामजद किया गया है। इसमें पति खागो कुमार वर्मा, सास गणेसी देवी, भैंसूर दासो वर्मा व उनकी पत्नी प्रमीला देवी, दिलीप वर्मा व उनकी पत्नी सुषमा देवी, सुखदेव वर्मा व उनकी पत्नी संगीता देवी आदि के नाम शामिल हैं। यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भंवरडीह गांव से जुड़ा हुआ है। बतला दें कि खागो कुमार वर्मा पत्नी व दो संतान के साथ सूरत में रहकर मजदूरी करता है। एक माह पहले वह पत्नी व दोनों बच्चों के साथ गांव आया था। इस बीच रविवार की दोपहर सपरिवार साथ में खाना खाया। रीना के पति खागो खाना खाकर घर से निकल कर अपनी सास से मोबाइल पर बात ...