अमरोहा, जुलाई 21 -- महिला द्वारा आत्महत्या के बाद पति द्वारा एक युवक पर मृतका के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान किया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की 18 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनका शव घर के टीन शेड में फंदे पर लटका हुआ मिला था। सुबह जाग होने पर घटना का पता चला था। चीख पुकार के बीच लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी। पूछताछ के दौरान पति ने गांव के युवक पर पत्नी संग छेड़छाड़ करने व इससे आहत होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम को भेजा था। पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद इस मामले में आरोपी मोनू सहित तीन लोगों के विरुद्...