मेरठ, नवम्बर 23 -- भीमनगर कॉलोनी में शुक्रवार शाम विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति-सास समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के भाई भूपेंद्र पुत्र चरण सिंह निवासी मनोहरपुर कॉलोनी ने बताया उसने अपनी छोटी बहन सविता का विवाह सुनील पुत्र जबर सिंह से किया था। शादी में सात लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पति सुनील,, सास मुन्नी देवी,, जेठ राजेश, इंद्रराज, बाबी, अनिल व अनिल की पत्नी उस पर एक बाइक, पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। सुनील को दो भैंस,, दो कटिया व चारा काटने की मशीन भी दी थी लेकिन इससे भी उनकी नीयत नहीं भरी और ल...