फिरोजाबाद, मई 12 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला स्वामी नगर में एक विवाहिता ने रविवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत पर पति सहित ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है। हेमा पत्नी अंशु निवासी स्वामी नगर ने रविवार की शाम पारिवारिक कलह के चलते घर में फांसी लगा ली। ससुरालीजन शव को गेट के बाहर छोड़कर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर पति सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...