देहरादून, अप्रैल 19 -- पटेलनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति महिला को उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। महिला से 3.52 लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। पुलिस के अनुसार, महिला ने तहरीर दी कि वो 2017 से हरिद्वार में नौकरी कर रही है, उसके साथ में पुष्पेंद्र निवासी शिवाजी कॉलोनी हरिद्वार भी नौकरी करता है। महिला ने बताया कि उसने व्यक्ति से 2.50 लाख उधार लिए थे, जो उसने लौटा दिए। आरोप है कि इसबीच व्यक्ति ने धोखे से महिला के अश्लील वीडियो बनाए। जिनको दिखाकर वो उसे ब्लैकमेल कर रहा है। महिला से रुपये मांगे जा रहे हैं, ऐसा नहीं करने पर वीडियो रिश्तेदारों और ऑफिस स्टॉफ को भेजने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...